दुर्गा पूजा को लेकर यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने किया सदर थाना में प्रेस वार्ता

Share on Social Media

1000248866.jpg

संवाददाता विकास कुमार 

सहरसा में आज बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर यातायात डीएसपी सदर थाना में प्रेस वार्ता किया।प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हमलोग लगातार काम कर रहे हैं।दुर्गा पूजा का अवसर है इसमें यातायात की व्यवस्था और यातायात का नियंत्रण करना महत्वपूर्ण होता है।इसको लेकर रूट में कुछ चेंजिंग किया गया है।शहर में बड़ी वाहन का प्रवेश पुर्णतः वर्जित रहेगा किसी भी तरीके से।बड़ी वाहन में पिकअप ट्रेक्टर,ट्रक, बैजनाथपुर की तरफ से आनेवाली गाड़ी का परिचालन यादव चौक,तिवारी चौक बायपास से होगा।महावीर चौक और शंकर चौक से ई रिक्शा और वाहन का परिचालन दहलान चौक गांधी पथ और वीर कुंवर सिंह चौक होकर होगा।स्टेशन चौक से शंकर चौक ई रिक्शा का परिचालन सब्जी मंडी के रास्ते से होगा।रिफ्यूजी कॉलोनी से समाहरणालय मत्स्यगंधा की तरफ ई रिक्शा का परिचालन सराही नयाबाजार होकर होगा।थाना चौक से शंकर चौक ई रिक्शा का परिचालन यथावत रहेगा।थानां चौक से वीर कुंवर सिंह चौक ई रिक्शा का परिचालन सुपर बाजार होकर रहेगा।तिवारी चौक से पूरब बाजार की और जाने वाली ई रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा।कचहरी चौक से कोशी चौक तक ई रिकशा का परिचालन बंद रहेगा।उन्होंने ये भी कहा कि सभी से अनुरोध है गलत तरीके से पार्किंग नहीं करेंगे।कुछ जगह पर ड्राप केट बनाया गया है और कुछ जगह पर अस्थायी पार्किंग बनाया गया है।जहाँ जहाँ ड्राप केट बनाया गया है वो है रिफ्यूजी चौक,तिवारी चौक,थानां चौक के पूर्वी ओर और थानां चौक के पश्चिमी ओर और कुछ अस्थायी पार्किंग सुपर बाजार,प्रशांत सिनेमा हॉल के सामने,शिवपुरी पूजा पंडाल के पूरब और सबसे बड़ा पार्किंग जो है वह पटेल मैदान में होगा।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!