न्यूज डेस्क । हफ्ते के तीसरे कारोबारी सेशन बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई है. बुधवार को सेंसेक्स 120.34 अंक यानी 0.15% की बढ़त के साथ 78,319.45 के स्तर पर खुला. निफ्टी भी 38.80 अंक यानी 0.16% की बढ़त के साथ 23,746.70 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी बैंक 50,201.80 के स्तर पर खुला.
बुधवार को शुरुआती कामकाज के दौरान निफ्टी के सबसे तेजी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में टॉप पर Dr Reddy’s Labs, ONGC, Eicher Motors, Reliance Industries और Cipla के स्टॉक्स शामिल रहे. शुरुआती कामकाज के दौरान इनमें 0.37% से लेकर 3% तक की तेजी दिखी.
वहीं, निफ्टी के कमजोरी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में टॉप पर आज Shriram Finance, Infosys, IndusInd Bank, Tech Mahindra और SBI Life के स्टॉक्स शामिल रहे. इनमें 0.72% से लेकर 1% तक की कमजोरी दिखी.
होमशेयर बाजारStocks To Buy: एक्सर्ट्स ने बताए आज किन स्टॉक्स से होगी कमाई, टारगेट-स्टॉपलॉस की डिटेल्स जानिए
Stocks To Buy: एक्सर्ट्स ने बताए आज किन स्टॉक्स से होगी कमाई, टारगेट-स्टॉपलॉस की डिटेल्स ज
हफ्ते के तीसरे कारोबारी सेशन बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई है. बुधवार को सेंसेक्स 120.34 अंक यानी 0.15% की बढ़त के साथ 78,319.45 के स्तर पर खुला. निफ्टी भी 38.80 अंक यानी 0.16% की बढ़त के साथ 23,746.70 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी बैंक 50,201.80 के स्तर पर खुला.
बुधवार को शुरुआती कामकाज के दौरान निफ्टी के सबसे तेजी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में टॉप पर
वहीं, निफ्टी के कमजोरी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में टॉप पर आज Shriram Finance, Infosys, IndusInd Bank, Tech Mahindra और SBI Life के स्टॉक्स शामिल रहे. इनमें 0.72% से लेकर 1% तक की कमजोरी दिखी
CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 6 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर Max Healthcare, IndiaMart, Zydus Life, Sun Pharma, Max Financial और HUL के हैं.
एक्सपर्ट्स की पसंदीदा कॉल्स
प्रकाश गाबा के पसंदीदा शेयर
शेयर: Max Healthcare
राय: Buy
लक्ष्य: 1220-1230 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 1190 रुपये प्रति शेयर
मानस जयसवाल के पसंदीदा शेयर
शेयर: IndiaMart
राय: Buy
लक्ष्य: 2400 रुपये प्रति शेयर
Anu gupta