न्यूज डेस्क । Stock marketing । सोमवार की भारी बिकवाली के बाद मंगलवार को बाजार में रिकवरी दर्ज की गई. निफ्टी 92 अंक मजबूत होकर 23707 पर बंद हुआ. FII ने कैश मार्केट में 1492 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि DII ने 1615 करोड़ रुपए की खरीदारी की है. डाओ जोन्स 178 अंक टूटकर बंद हुआ जो कमजोर ग्लोबल संकेत को बता रहा है. HMPV वायरस को लेकर कोई बड़ी निगेटिव खबर नहीं है. SGX Nifty में 20 अंकों की तेजी है. ऐसे में बाजार हरे निशान में खुलने के संकेत मिल रहे हैं.
कुल मिलाकर बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड इस समय न्यूट्रल है. ग्लोबल मार्केट के संकेत निगेटिव है. ट्रेडर्स को ऐसे बाजार में पोजिशन हल्का रखना चाहिए और इन्वेस्टर्स को पैनिक सेलिंग के ट्रेंड में क्वॉलिटी स्टॉक्स को निचले स्तर पर खरीदने का मौका मिलेगा. स्टॉपलॉस को हर हाल में मेंटेन करना है. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट कुशल गुप्ता और आशीष चतुर्वेदी ने ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स के लिए 20 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार की है जिसमें ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की सलाह है.
Anu gupta