रोहतास जिले के डिहरी अनुमंडल अंतर्गत भैंसहा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारी पूरी कर ली है। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने संभावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अन्य कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बताया गया कि विकास कार्य सहित योजनाओं को जनता तक पहुँचाने को लेकर दो सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रोहतास जिले में संभावित कार्यक्रम है। जिसको लेकर जदयू के कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर है। प्रशासन पुलिस भी कार्यक्रम को लेकर तत्पर हैं।