औरंगाबाद। राम लखन सिंह यादव कॉलेज के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के द्वारा कॉलेज परिसर में ही धरना दिया। उनलोगों ने बताया कि हम लोग को समय पर तनख्वाह नहीं दिया जा रहा है, जिससे हम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रहे हैं, और उन्होंने दोषी ठहराते हुए बताया कि सरकार यूनिवर्सिटी को चलने नही देना चाह रही हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा और इसपर कोई विचार नही किया गया, तो हमलोग आगे आन्दोलन पर उतर जाएंगे। इस धरना में महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर उपस्थित रहे।