Bigg Boss  में टिकट टू फिनाले टास्क में विवियन और चुम ने की सारी हदें पार, एक्ट्रेस को लगी चोट

Share on Social Media

images-4.jpeg

न्यूज डेस्क । Bigg Boss season 18 बिग बॉस 18 अपने आखिरी पड़ाव में है और कंटेस्टेंट फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए हर तरह से कुछ न कुछ करने में लगे हुए हैं. टिकट टू फिनाले के लिए बिग बॉस के घर का पूरा डायनमिक बदल गया है. फिनाले में एंट्री करने के लिए विवियन डिसेना और चुम के बीच टास्क होने वाला है. इस टास्क में विवियन अग्रेसिव हो जाएंगे. जिसके बाद चुम को चोट लग जाएगी. इस टास्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों के बीच फेस ऑफ नजर आ रहा है.

कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 का प्रोमो शेयर किया है. जिसमें विवियन और चुम के बीच फेस ऑफ होता नजर आ रहा है. टास्क तब इंटेंस हो गया जब विवियन गेम में अग्रेसिव हो गए और इससे चुम को चोट लग गई. जिसके बाद से घर में नय ड्रामा शुरू हो गया है.

करण-विवियन की हुई बहस

वीडियो में करणवीर मेहरा भी विवियन पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं. जब चुम को चोट लग जाती है तो करणवीर गुस्से में चिल्लाते हुए कहते हैं. आजा मुझसे लड़ ना तू ये क्या कर रहा है. विवियन और चुम के टास्क का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

फैंस ने किया विवियन का सपोर्ट

इस वीडियो पर फैंस कमेंट करके विवियन का सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसमें विवियन एक परसेंट भी गलत नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा- शुरुआत करे चुम और गलत करे विवियन. एक ने लिखा- कुछ भी बोलो विवियन यहां सही है. एक यूजर ने लिखा- चुम खुद लेट गई. वो पकड़कर अब वुमेन कार्ड खेल रही है करण के साथ.

बता दें बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने जा रहा है. शो का फिनाले शानदार होने वाला है. ये एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!