औरंगाबाद । गोह प्रखंड के दधपी पंचायत अन्तर्गत निजामपुर गांव निवासी सह सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र यादव के 36 वर्षीय बड़ा पुत्र अभय कुमार का निधन सड़क हादसे में हो गया। यह घटना मंगलवार की देर रात की है। अभय कुमार के मौत की खबर मिलते ही पंचायत में शोक की लहर दौड़ पड़ी।इस संदर्भ में स्थानीय चिकित्सक अनुज कुमार एवं मृतक के पिता महेंद्र यादव ने बताया कि यह घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर अज्ञात ट्रक से हुई है। मृतक के पिता ने कहा कि मेरा पुत्र ट्रक चालक था और वह ट्रक चलाकर पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मुझे आशा था कि बुढ़ापे में मेरा बेटा सहारा होगा। लेकिन दुर्भाग्यवश मुझे पता नहीं था कि पुत्र की अर्थी मेरे कंधे पर लेकर जाना होगा। मृतक का शव आने का इंतजार काफी समय से हो रहा था। घटना के 36 घंटे बाद गुरुवार की दोपहर मृतक का शव पैतृक गांव निजामपुर पहुँचते ही पंचायत वासीयों की हुजूम उमड़ पड़ी तो वहीं शव देखते ही मृतक की पत्नी गुड़ीया देवी एवं उनके चार पुत्र निशांत, प्रशांत ,रिशु एवं विकास कुमार चित्कार मारकर रोने लगे। मृतक के परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है। पत्नी की चित्कार से स्थानीय लोगों की आंखें भी नम हो गई। गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए देवहरा पुनपुन नदी घाट पर पहुँचे पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी लोगों ने मृतक की आत्मा की शांति हेतु एक मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त की है। दधपी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ईश्वर दयाल यादव ने मृतक अभय कुमार के जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि बहुत ही कुशल व्यवहार का लड़का था। इन्हें कम उम्र में जाने से परिवार के साथ-साथ समाज मे भी अपूर्ण क्षति हुई है। इस मौके पर शामिल पंसस अजय कुमार, समाजसेवी ललन यादव, अशोक यादव, निरज कुमार, गौतम कुमार, विकास कुमार, निरंजन कुमार गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Gautam Kumar