विवियन पर ईशा और अविनाश भड़के कहां यह इंसान फाइनल में जाने के लायक नहीं 

Share on Social Media

bigg-boss-18-latest-update-1.jpg

न्यूज डेस्क । Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का टिकट टू फिनाले टास्क पूरा हो गया है. इस टास्क को विवियन डीसेना ने जीता है, लेकिन वो इस टिकट को लेने से इनकार कर देंगे. विवियन के फैसले से उनके दोस्त ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा काफी नाराज हो जाते हैं.

बिग बॉस 18 का टिकट टू फिनाले टास्क खत्म हो चुका है. नतीजा कुछ ऐसा रहा है कि विवियन डीसेना ने जीतने के बाद भी टिकट टू फिनाले में जाने से इनकार कर दिया है. दरअसल फिनाले में जाने के लिए बिग बॉस ने विवियन डीसेना और चुम दरांग को एक टास्क दिया था, जिसे जीतने वाले को टिकट टू फिनाले मिलता. इस खेल में के दौरान विवियन ने जहां टास्क को जीतने के लिए अपना जोर दिखाया, तो चुम को कई बार चोट आई. अंत में जीत के बाद विवियन ने चुम को लगी चोट के चलते फिनाले का टिकट लेने से इनकार कर दिया. हालांकि बाद में विवियन ने चुम से माफी भी मांगी. लेकिन उनका ये रवैया उनके दोस्तों को रास नहीं आया.

दरअसल विवियन को चुम को टास्क के दौरान लगी चोटों को काफी दुख था. उन्होंने जानकर ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे चुम को चोट लगे. लेकिन टास्क में खींचातानी के चलते चुम कई बार गिरीं. कभी उन्हें घुटने पर तो कभी उन्हें सिर पर चोट भी लगी. जीत के बाद विवियन ने अपना टिकट टू फिनाले चुम को देने का फैसला किया. लेकिन चुम ने भी फिनाले के टिकट को लेने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि वो टास्क नहीं जीती हैं, इसलिए वो फिनाले का टिकट नहीं लेंगी. दोनों की बातें सुनने के बाद बिग बॉस नाराज होकर टिकट टू फिनाले कैंसिल कर देते हैं.

ईशा कहती हैं कि विवियन इन्हीं लोगों ने नैरेटिव सेट किया था. एक इंसान के लिए इतनी मेहनत की. किस लिए… क्या गलत हुआ था. मजाक थोड़ी है यार फिनाले वीक. ईशा रजत से कहती हैं कि एक बार भी विवियन ने कुछ ऐसा नहीं किया था, जो गलत होता. ऐसा होता तो मैं खुद बोलती..मैं भी तो एक लड़की हूं. इसी बीच अविनाश आकर कहते हैं कि अभी तक हम विवियन के लिए खेल रहे थे. अब मत खेलो. यहां पर सभी कंटेस्टेंट्स महान बनने के लिए आए हैं. अविनाश विवियन का बिना नाम लिए कहते हैं कि सबसे अच्छा बनना है, इंडिया में महान बनना है. मैं 20 साल से काम कर रहा हूं. मैं कलर्स का लाडला हूं. अविनाश और ईशा की बातों से साफ है कि वो विवियन के फैसले से खुश नहीं हैं

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!