न्यूज डेस्क । निफ्टी वीकली एक्सपायरी का सेशन पूरी तरह से मंदड़ियों के पक्ष में रहा. कल एक बार भी बाजार में बड़ी बिकवाली देखने को मिली. दिनभर के कामकाज के बाद बाजार कल दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ. इसके एक दिन पहले यानी बुधवार को आखिरी एक घंटे के दौरान अच्छी रिकवरी दिखी थी. कल भी बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव बनते दिखा.
ज्यादातर सेक्टर प्रमुख इंडेक्स की दिशा में ही कामकाज करते दिखे. रियल्टी, एनर्जी और आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव रहा. ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली का दबाव जारी है. ब्रॉडर इंडेक्स कल करीब 1% गिरकर बंद हुए. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स पिछले 5 में से 4 सेशन में गिरावट के साथ बंद हुआ.
हालांकि, अब आज बाजार की चाल इस बात पर भी निर्भर करेगा कि TCS के तिमाही नतीजों का एनालिस्ट कैसे देखते हैं. TCS के प्रदर्शन का असर दूसरे आईटी स्टॉक्स पर भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा Tata Elxis और IREDA के नतीजों का भी असर देखने को मिलेगा. आज CESC, Just Dial और PCBL के भी नतीजे जारी होंगे.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
गुरुवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे थे. लेकिन, यहां के बॉन्ड मार्केट में वोलेटिलिटी जारी है. 10 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.67% पर पहुंच चुका है. फेड अधिकारियों का मानना है कि अब दरों में सुस्त कटौती ही आगे का रास्ता है. फेड दरों को लेकर सतर्क नजरिया बरकरार रख रहा है. कुछ अधिकारियों का तो यह भी मानना हैं दर अब इस स्तर पर आ चुकी हैं कि अर्थव्यवस्था में बड़ी तेजी या गिरावट नहीं देखने को मिलेगी. अब रोजगार के आंकड़ों पर नजर है. अमेरिकी डॉलर 109 के स्तर पर बरकरार है.
एशिया के बाजारों में शुरुआती कामकाज के दौरान दबाव देखने को मिला. जापान का निक्केई इंडेक्स करीब पौने एक फिसदी गिरकर कामकाज कर रहा है. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में भी आधे फिसदी की गिरावट है. चीन का शंघाई भी लाल निशान में कामकाज कर रहा है. हालांकि, हॉन्क कॉन्ग के बाजार में मामूली बढ़त दिख रही है.
FIIs – DIIs के आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को कैश मार्केट नेट ₹7171 करोड़ की बिकवाली की है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दिन कैश मार्केट में नेट ₹7640 प्रति शेयर की खरीदारी की है.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी में फिलहाल 23,500 के सपोर्ट से नीचे ब्रेकआउट के संकेत मिल रहे हैं. इस सपोर्ट स्तर से नीचे फिसलने के बाद निफ्टी छोटी अवधि में 23,260 तक फिसल सकता है. इंडेक्स के लिए 23,700 के स्तर पर अहम रेजिस्टेंस है.
वत्सल भुवा, LKP Securities – निफ्टी गुरुवार को 23,500 के सपोर्ट से थोड़ा ऊपर बंद हुआ है. गुरुवार को 200-DEMA के नीचे Bearish कैंडल बनी है. इंडेक्स में आगे और भी गिरावट के संकेत मिल रहे हैं. अगर इंडेक्स 23,500 के सपोर्ट को बचाए रखता है तो इंडेक्स में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा. छोटी अवधि में 23,500 इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट है. वहीं, 23,800 के स्तर पर रेजिस्टेंस है.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
ओम मेहरा, SAMCO Securities – निफ्टी बैंक में कमजोरी जारी है. इंडेक्स ने वीकली सपोर्ट और राइजिंग ट्रेंडलाइन को वीकली चार्ट पर तोड़ दिया है. लेकिन, आने वाले सेशन में इंडेक्स रीलीफ रैली दिखा सकता है. अगर निफ्टी बैंक 49,000 के अहम सपोर्ट से नीचे फिसलता है तो संभावित रिवर्सल इनवैलिडेट हो जाएगा.
Anu gupta