सड़क दुघर्टना में हुई अधिवक्ता की मृत्यु..

Share on Social Media

(NG TV desk) Aurangabad news :’:’आज जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह ने कहा कि जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अधिवक्ता रामकुमार सिंह की सड़क दुघर्टना में मोहनिया के पास मृत्यु हो गई है वे सपरिवार महाकुंभ स्नान कर लोट रहे थे, उनके निधन की खबर से समस्त अधिवक्ता समाज मर्माहत है और जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में एक शोक सभा आयोजित कर उनके आत्मा के शान्ति की प्रार्थना किया गया तत्पश्चात सभी अधिवक्तागण अपने आप को न्यायिक कार्य से विरत रखा, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि शोकसभा में जिला विधिज्ञ संघ के अधिकांश अधिवक्तागण उपस्थित थे, अधिवक्ता राजकुमार सिंह मधुभाषि, व्यवहार कुशल भरवार के निवासी थे उनके एक विवाहित पुत्री और एक अविवाहित पुत्री है उनकी पत्नी भी सड़क दुघर्टना में गम्भीर रूप से जख्मी हुई है जिनका इलाज बनारस चल रही है,इस घटना की खबर सुनते ही जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में शोक की लहर दौड़ गई है

error: Content is protected !!