NGTV NEWS । औरंगाबाद । गोह बंदेया थाना क्षेत्र के दरार मुख्य सड़क से पुलिस ने दो चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि दो युवक चोरी के बाइक के साथ गोह से रफीगंज की तरफ जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दो युवक को रोकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया, वहीं पकड़े गए युवक की पहचान डिहुरी गांव निवासी रंजन विश्वकर्मा व अवधेश यादव के रूप में हुई है। दोनों को पूछताछ के साथ जेल भेज दिया गया है।
दाउदनगर अनुमंडल संवाददाता गौतम कुमार की रिपोर्ट
Gautam Kumar