सहरसा खबर सहरसा से जहां सौरबाजार प्रखंड के चंदौर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 2 में अचानक आग लगने से दो परिवार वालों के तीन झोपडीयां जलकर राख हो गया। हालांकि अग्निशमन की तीन गाड़ियों ने 1 घंटे के करीब मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही आग में एक दर्जन बकरी, दो भैंस की झूलस कर मौत हो गई है। आग में करीब दो लाख की क्षति होने का अनुमान है। बताया जा रहा हैं कि वार्ड 02 निवासी कल्लू यादव और शाहिद यादव के घर में अचानक आग लग गया। जो देखते ही देखते हैं भयावह रूप ले लिया। आग में करीब आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गया। वही लाखों रूपये के सामान धू धू कर स्वाहा हो गया। इस आग लगी में आधा दर्जन बकरी दो भैंस भी झूलस कर मौत हो गयी हैं। सौर बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि आधा दर्जन घर में अचानक आग लगी। जिस आग को फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने करीब 1 घंटे के करीब मशक्कत के बाद बुझा दिया।
Anu gupta