पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के रिश्तेदार के घर हुई भीषण चोरी, घटना CCTV कैमरे में हुई कैद पुलिस जांच में जुटी

Share on Social Media

1000437473.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड 37 स्थित बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद के रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले बीरेंद्र प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़ लाखो की चोरी का मामला सामने आया है।गृहस्वामी बीते 30 जनवरी को ही अपने इलाज के लिए घर बंद कर दिल्ली गए हैं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये के सोना चांदी के आभूषण समेत नगदी सामान की चोरी कर ली। शुक्रवार को घर की देखरेख के लिए आए गृहस्वामी के बहनोई बबलू चौधरी ने घर का ताला टूटा देख गृहस्वामी और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सदर थाना के नगर पुलिस चौकी 2 बटराहा प्रभारी सनोज कुमार सदल बल मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि गृहस्वामी के नहीं रहने के कारण चोरी की सही जानकारी सामने नहीं आई है। तक़रीबन पांच छह लाख रूपये के चोरी होने का अंदेशा जताया जा रहा है। बबलू चौधरी ने बताया कि बीरेंद्र प्रसाद बीमारी को लेकर बीते 30 जनवरी को इलाज करवाने के लिए दिल्ली गए हुए है। जिसके बंद घर मे अज्ञात चोर घुस कर उनके दरवाजे में लगे ताला तोड़ कर अन्दर प्रवेश किया और घर मे रखे सोना चांदी के बने आभूषण के साथ साथ नगदी और कीमती सामानो की चोरी कर लिया। शुक्रवार को वह देखने आया तो पाया कि दरवाजा खुला है। ज़ब अन्दर झाँक कर देखा तो सभी सामान बिखरे पड़े थे।जिसके बाद पुलिस से शिकायत किया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया। जानकारी मिली है और आसपास सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने के बाद कई संदिग्ध लोगों का वीडियो सामने आया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!