झारखंड कैडर के 10 IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, देख पूरा लिस्ट ।
Jharkhand news झारखंड के 10 आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति दी गई है. सभी अफसर 2016 बैच के हैं. इन सभी आईपीएस अफसरों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड वेतनमान लेवल-12 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नति दी गई है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है.
प्रोन्नति पाने वाले आईपीएस अधिकारियों में ऋषभ कुमार झा, अंजनी अंजन, सौरभ, अमित रेणु, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह और मुकेश कुमार शामिल हैं. इन आईपीएस अधिकारियों के वर्तमान प्रतिस्थापन पर इस प्रोन्नति का कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही, इस शर्त के साथ प्रोन्नति दी गई है कि वे अगले प्रशिक्षण स्लॉट में एमसीटीपी फेज 3 का प्रशिक्षण पूरा करेंगे.
Anu gupta