तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत, जाने कैसे मची भगदड़ ?

Share on Social Media

images-3.jpeg

न्यूज डेस्क । तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) प्रमुख ने यह जानकारी दी। यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे। देश भर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं। इससे पहले, पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत होने की जानकारी दी थी।

कैसे मची भगदड़?

तिरुपति वैकुंठ द्वार से दर्शन टोकन जारी करने में एक त्रासदी हुई। वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई। गुरुवार की सुबह पांच बजे से एसएसडी टोकन जारी करने की व्यवस्था की गई है। लेकिन भक्त इस वैकुंठ द्वार के दर्शन टोकन के लिए बुधवार शाम से ही काउंटरों पर पहुंच गए। एसएसडी टोकन जारी करने के लिए तिरुपति में 8 केंद्र स्थापित किए गए हैं। आठ केंद्रों पर 90 काउंटर बनाये गये हैं। लेकिन इन काउंटरों पर श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही।

पहले टोकने पाने की चाह पड़ी भारी

मौके पर मौजूद एक महिला ने बताया कि भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। जैसे ही पुलिस अधिकारियों ने गेट खोला, तीर्थयात्री टोकन खरीदने के लिए दौड़ पड़े। पहले टोकन पाने की ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। मेरे परिवार के बीस सदस्यों में से छह घायल हो गए हैं। हम 11 बजे कतार में लगे थे। कतार में इंतजार करते समय हमें दूध और बिस्किट दिए गए। हालांकि, बड़ी संख्या में पुरुष तीर्थयात्री टोकन के लिए दौड़ पड़े। इससे कई महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया।

एंबुलेंस चालकों की लापरवाही

इस क्रम में श्रीनिवासम, विष्णुनिवासम और बैरागी पट्टेदा केंद्रों पर भगदड़ मच गई। मालूम हो कि कतारों में एक भक्त के गिरने से भगदड़ मच गई। लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि जान गंवाने के पीछे एंबुलेंस चालकों की लापरवाही है। भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीटीडी ने टोकन जारी करने वाले केंद्रों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की है। हालांकि बताया गया है कि भगदड़ के दौरान एंबुलेंस ड्राइवर उपलब्ध नहीं थे।

छह लोगों की मौत

डॉक्टरों का कहना है कि छह लोगों की मौत इसलिए हुई। क्योंकि वे घायलों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा सके। इसी बात को लेकर भक्त भी आरोप लगा रहे हैं। आरोप है कि घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए आधे घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा। घटना स्थल पर श्रद्धालुओं ने एक डीएसपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। वहीं, बताया जा रहा है कि मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!