रांची में मामूली बात पर चली गोली! बढ़ते अपराध से दहशत में आम लोग।
Ranchi news झारखंड की राजधानी रांची में कब कहां गोली चल जाए कहना मुश्किल है. दिन हो या रात कभी भी अपराधी खुलेआम फायरिंग कर देते है.हाल के दिनों में बढ़ते अपराध से हर कोई सकते है. आखर रांची इतना असुरक्षित कैसे हो गई. अपराधियों का मनोबल इतना कैसे बढ़ गया. कई सवाल सभी के मन में है. लेकिन जवाब किसी के पास नहीं है.अगर देखे तो रविवार देर रात भीड़ भाड़ वाले इलाके हरमु नदी के पास तीन गोली चलाई गई. इससे पहले कांके में अपराधियों का तांडव देखने को मिला था.
लगातार बढ़ती गोली बारी की वारदात से आम लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. हरमु में हुई गोलीबारी में जहां एक ओर पुलिस जांच में जुटी है. गोली चलाने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तो वहीं दूसरे तरफ आस पास के लोग सवाल उठा रहे है. पुलिस के साथ पूरे प्रशासनिक महकमे से पूछ रहे है कि रांची कब सुरक्षित होगी.
हरमु के राजू गुप्ता ने बताया कि हरमु नदी के पास आय दिन अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है. कोई भी उनसे उलझ नहीं सकता है. किसी भी बात पर मार पीट करने को उतारू हो जाते है. उन्होंने कहा कि शराब दुकान की वजह से भीड़ अधिक होती है हर दिन मारपीट देखने को मिलती है. ऐसे में कोई आम इंसान क्या करेगा. शाम के बाद थोड़ा घूमने निकलता है लें कब क्या हो जाए कहना मुश्किल है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि इलाके में गस्ति बढ़ाया जाए.जिस जगह पर आदेबाजी होती है वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाए.
Anu gupta