औरंगाबाद। भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गाँव निवासी स्व.जगलाल साव के पुत्र प्रिंस कुमार के कुछ अपराधियों द्वारा बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करने की खबर सुनकर बेल गाँव पहुँचे।मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली एवं घटना पर गहरा शोक संवेदना भी व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि इस घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। मैं जिला प्रशासन से माँग करता हुँ कि घटना का जाँच में तेजी लाने और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का निर्देश दिया पूर्व सांसद ने कहा कि जब से एक गठबंधन के प्रत्यासी को विगत चुनाव में जीत हुआ है उसके बाद जिले में अपराधियों का मनोबल बहुत बढ़ा है और लगातर घटना को बेख़ौफ़ होकर अंजाम दे रहे है डर नाम का चीज खत्म हो गया है।इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को कड़ा कदम उठाना चाहिए।पूर्व सांसद ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि मैं आपके साथ हमेशा खड़ा हुँ परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा का बात की इस मौके पर ओमप्रकाश साव,भाजपा नेता पप्पू अग्रवाल,उज्जवल कुमार,प्रकाश,संतोष कुमार,ललन साव,गुड्डू साव,नीरज पासवान,संजय चौहान,छोटू चौरसिया,संजय चौधरी,ललित साव, प्रीतम साव एवं ग्रामीण और एनडीए के कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।
Gautam Kumar