न्यूज़ डेस्क । बिहार के पूर्णिया जिले में हादसा हुआ है। दरअसल, ट्रेन से कटकर एक ट्रैक्टर मैकेनिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ, तब ट्रैक्टर मैकेनिक काम कर रहा था.
पूर्णिया में ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक्टर मैकेनिक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है। वहीं, परिजन लाश को पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिए। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा की है। मृतक के पहचान मधुबनी थाना बक्सा घाट ऑली टोला वार्ड-4 निवासी सौदागर के बेटा मो. समसुर (55) के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव कुमार बबली ने बताया कि मो. समसुर को हाथ नहीं था। घर की माली स्थिति सही नहीं रहने के कारण एक हाथ होने के बाद भी ट्रैक्टर मैकेनिक का काम करते थे। उन्होंने बताया कि समसुर साइकिल चलाकर ट्रैक्टर ठीक करने के लिए रानीपतरा गया था। काम कर घर लौटने के दौरान रेलवे गुमटी के पास कटिहार से जोगबनी जा रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहां के स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, अस्पताल प्रशासन के द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। जहां लाश को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं, मो. समसुर अपने दो बच्चे को छोड़ कर चले गए। वहीं, परिजन लाश को पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव कुमार बबली के द्वारा निजी रुपये से खर्च कर एंबुलेंस से लाश को भेज दिया।
Anu gupta