संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । मंडल कारा में तैनात एक कक्षपाल की अचानक तबीयत बिगड़ी और उसे इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया। जंहा उसकी मौत हो गयी। इधर जेल प्रशासन ने मृतक के परिजन को फोन कर जानकारी दी। हाँलाकि सदर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और जेल प्रशासन को सौंप दिया। मृतक उत्तरप्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत उजियार गांव निवासी 54 वर्षीय रमेश कुमार राय के रूप में हुई है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और शादीशुदा रमेश को दो संतान है। जिसमे एक लड़का और एक लड़की शामिल है। मृतक का एक बेटा एमबीए की तैयारी कर रहा है। जबकि बेटी बीकॉम में पढ़ रही है। मृतक शुरुआत में आर्मी मेडिकल कोर में कार्यरत था। लेकिन वर्ष 2014 में उसने स्वेच्छा से वीआरएस ले लिया और वर्ष 2015 में बिहार के कारा विभाग में कक्षपाल के रूप में योगदान दिया। बक्सर और समस्तीपुर जिले के बाद वह बीते 3 साल से सहरसा मंडल कारा में तैनात था। मृतक कमाई से पूरा परिवार का भरण पोषण होता था।मृतक के बड़े भाई विनोद कुमार राय ने बताया कि गुरुवार की सुबह लोगों को फोन पर जानकारी सहरसा मंडल कारा से दी गई कि कक्षपाल रमेश कुमार राय की अचानक तबियत पूरी और अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। सहरसा मंडल कारा के जेल सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि हृदय गति रुकने से कक्षपाल की मौत हुई है। फिलहाल सदर थाना के कागजी कार्रवाई के उपरांत सहरसा सदर अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। वही सहरसा मंडल कारा में सशस्त्र सलामी दी गयी। मृतक के परिजन के पहुँचने पर उन्हें शव सौंप दिया गया। इधर मौके पर मौजूद सहरसा मंडल कारा के तमाम कर्मियों ने मृतक के शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और उनकी आत्मा को शांति देने की भगवान से प्रार्थना की।
Gautam Kumar