राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया

Share on Social Media

1000388915.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडीएम जीपीआरओ औरंगाबाद श्री जय प्रकाश नारायण, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मो.अफ्फान सम्मिलित हुये।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशान्त मणि,एडीएम जीपीआरओ,जीएम डी आई सी एवं फैकल्टी और छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सबसे पहले महाविद्यालय के छात्रों द्वारा कई इन्नोवेटिव स्टार्टअप आइडियाज को ज्यूरी मेंबर्स के सामने पिच किया गया। जिसमें टॉप तीन सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

उधोग विभाग के महाप्रबंधक मो अफ्फान ने बिहार सरकार के स्टार्टअप नीति एवं उधमी योजनाओं के बारे में छात्रों को जानकारी दी ओर छात्रों को स्टार्टअप के क्षेत्र में अवसर ओर बिहार सरकार के स्टार्टअप नीति 2022 से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कॉलेज के स्टार्टअप सेल के लगातार बिहार में प्रथम आने पर पूरी टीम को बधाई दी, साथ ही साथ राज्य स्तर पर माननीय उद्योग मंत्री द्वारा आज स्टार्टअप सेल के कॉर्डिनेटर को राज्य स्तर पर प्रथम आने पर पुरस्कृत करने की जान करी दे। महाप्रबंधक द्वारा जल्दी ही कॉलेज में उद्यमिता विकास केंद्र खोलने की भी जानकारी दी।एडीएम जीपीआरओ द्वारा छात्रों को स्टार्टअप में नए अवसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी ओर छात्रों को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

एडीएम जीपीआरओ श्री जय प्रकाश नारायण ने भी महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल के कार्यो की सराहना की।प्राचार्य डॉ प्रशान्त मणि ने सम्बोधित करते हुए बताया कि स्टार्टअप्स विकसित भारत के निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका अदा करने जा रही है, आज देश के युवाओं को जॉब सीकर के बजाए जॉब क्रेटर पर फोकस करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि महाविद्यालय का स्टार्टअप सेल उधमिता जन-जागरण एवं विकास को लेकर बहुत ही अच्छा काम कर रहा है।इस मौके पर महाविद्यालय के डेटा साइंस विभाग के छात्र अनुराग सिंह ने अपनी स्टार्टअप जर्नी को छात्रों के समक्ष रखा, ज्ञात हो कि हाल ही में अनुराग को बिहार सरकार से स्टीम कार वाश बिज़नेस मॉडल पर सीड फण्ड प्रदत की गई है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशान्त मणि ने कार्यक्रम कॉर्डिनेटर डॉ सचिन माहेश्वर, प्रो कृष्णकांत चौबे, प्रो अंकित चौराहा, प्रो विजेता सिंह , स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर आनन्द कुमार, स्टूडेंट्स कोऑर्डिनेटर प्रियंजन राज, हरीश गौरव, अनुराग, सौम्या को धन्यवाद एवं बधाई दिया।

Gautam Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!