हसपुरा सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

Share on Social Media

1000389178.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । जिला के हसपुरा प्रखंड में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया रोड की है। मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के नईकी गांव निवासी मिंटू मेहता के 18 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार के रूप में की गई है।परिजनों ने बताया कि मृतक हसपुरा थाना क्षेत्र के डीह में अपने ननिहाल में रहता था। बुधवार रात 8 बजे अस्पताल से सूचना मिली की अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई हैं। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। इसके उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है।स्थानीय थानाध्यक्ष नरोत्तम कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हसपुरा मुखिया प्रतिनिधि राकेश सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि मो. एकलाख खां सहित अन्य समाजसेवी अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और उचित मुआवजे की मांग किया।

दाउदनगर अनुमंडल संवाददाता गौतम कुमार की रिपोर्ट

Gautam Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!