NGTV NEWS । Desk। New Delhi electionदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी की। इसके साथ ही बीजेपी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में 68 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, बीजेपी दिल्ली की 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी, जिसमें बुराड़ी और देवली शामिल हैं। दरअसल, बीजेपी ने दो सीट अपनी सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ दी हैं। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया, ‘भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो विधानसभा सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों के लिए चुनाव लड़ने हेतु छोड़ने का निर्णय लिया गया है। विधानसभा सीट बुराड़ी से जनता दल (यूनाइटेड) और देवली (एससी) से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।’ एनडीए में शामिल जेडीयू ने दिल्ली की बुराड़ी सीट से शेलेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक फेज में वोट डाले जाएंगे, जबकि चुनाव के नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता 5 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो, आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली थी। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।
Anu gupta