बस पलटने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी 

Share on Social Media

1000432923.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । अंबा-कुटुंबा के सीमावर्ती इलाका हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाट के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस पलट गई जिसमें क़रीब बस सवार डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में भोजपुर जिले के पिरो थाना क्षेत्र के पिरो गांव निवासी कंचन देवी, टुनटुन शाह, निखिल कुमार, अमन शाह, सिकराहटा कला निवासी रामावती देवी, धनंजय शाह, सहार थाना क्षेत्र के खड़ाव गांव निवासी निनी देवी, प्रियांशु कुमार, बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सहियारा गांव निवासी कमलावती देवी, संतोष शाह, हसन बाजार निवासी भरत कुमार गुप्ता, प्रेम कुमार समेत अन्य लोग शामिल है। घटना सोमवार के अहले सुबह की है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि सभी घायल आपस मे रिश्तेदार है। सभी लोग भोजपुर जिले से बस पर सवार होकर एक साथ झारखंड के अंबिकापुर स्थित पत्थलगांव में गए हुए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी लोग एक ही साथ बस पर सवार होकर वापस भोजपुर लौट रहे थे, जैसे ही बस हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाट के समीप पहुंची, तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को इलाज के लिए पास के ही निजी अस्पताल में तो कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में आधा दर्जन से अधिक लोगों को सदर अस्पताल भेज दिया।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!