NGTV NEWS । रोहतास । आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर डेहरी में सत्र (2025- 26) के नामांकन हेतु स्कॉलरशिप तथा एडमिशन टेस्ट का आयोजन दिनांक 19 जनवरी दिन( रविवार) को किया गया है।
निदेशक श्री आनंद सिंह का कहना है कि आर एस के पब्लिक स्कूल में भी नामांकन डी ए वी ओर जेम्स स्कूल के तौर पर टेस्ट लेने के बाद किया जाएगा क्युकि इस टेस्ट लेने का उद्देश्य शिक्षा के गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है।
अभिभावकों को स्कूल में आयोजित होने वाली स्कॉलरशिप परीक्षा कक्षा L K G से 11वीं में शामिल होने के लिए विद्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
दिन रविवार 19 जनवरी समय सुबह 10 बजे विद्यालय परिसर में संपर्क करें।
Anu gupta