सैफ-करीना के घर में CCTV कैमरा नहीं पुलिस हैरान, बांद्रा रेलवे स्टेशन पर दिखा आरोपी, छानबीन शुरू

Share on Social Media

images-3.jpeg

NGTV NEWS । Desk । Saif Ali Khan मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में हुई सुरक्षा चूक से पुलिस और फैंस हैरान हैं. सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस ने बताया कि उनके घर के अंदर या बाहर कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं था. यही कारण है कि संदिग्ध की गतिविधियों का पता लगाने में दिक्कत हो रही है.. खासकर घर के अंदर क्या हुआ यह नहीं पता चल पा रहा है. पुलिस ने इस बारे में कई चीजें बताई हैं. उधर आरोपी के बारे में भी कुछ अपडेट सामने आए हैं कि आखिरी समय उसे कहां देखा गया है.

आखिर चोर ने कैसे की घर में एंट्री?

दरअसल, पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार चोर एक डक्ट के जरिए घर में दाखिल हुआ. पुलिस ने बताया कि घर के आसपास कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था. घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और फिंगरप्रिंट व अन्य सबूत इकट्ठा किए. वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह पता चला कि आरोपी ने पड़ोसी बिल्डिंग से सैफ के घर में एंट्री की थी.

आरोपी की तलाश.. बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास दिखा था

मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था. पुलिस का मानना है कि उसने सुबह की पहली लोकल ट्रेन पकड़ी और वसई-विरार की तरफ भाग निकला. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने वसई, नालासोपारा और विरार के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया है

.सैफ अली खान की हालत स्थिर

हमले में सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि सैफ की सर्जरी सफल रही और उनकी हालत अब स्थिर है. अभिनेता की टीम ने बयान जारी कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी और फैंस से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.

फिलहाल सुरक्षा की कमी पर उठे सवाल

इस घटना ने बॉलीवुड हस्तियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस ने चार मजदूरों से पूछताछ की जो सैफ के घर पर फ्लोरिंग के काम के लिए आते-जाते थे. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इन मजदूरों की मदद से चोर ने घर में एंट्री की. फिलहाल इस मामले ने ना केवल सैफ-करीना की सुरक्षा में चूक को उजागर किया है बल्कि अन्य हाई-प्रोफाइल हस्तियों को भी सतर्क रहने का संदेश दे दिया है.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!