बिहार सरकार की जमीन पर हो रहे भवन निर्माण को कोचस सीओ ने रोका

Share on Social Media

Videoshot_20240915_203737.jpg

रोहतास। रोहतास के कोचस परसथुआ डाक बंगला रोड स्थित तालाब के पास बिहार सरकार के जमीन में हो रहे निर्माण कार्य पर अंचलाधिकारी कोचस विनीत व्यास नें निरीक्षण कर रोक लगाया। जनता दरबार में आये आधा दर्जन शिकायत के बाद एक्शन लेते हुए अंचलाधिकारी ने कार्रवाई की।उन्होंने विवादित जमीन का जायजा लिया एवं कार्य पर रोक लगाते हुए सीओ ने निर्देश दिया है। कि जब तक जमीन की मापी नहीं हो जाती निर्माण कार्य नहीं किया जायेगा। थानाध्यक्ष राम चन्द्र चौपाल ने बताया की निर्देश के आलोक में निर्माण कार्य करा रहे शमशेर आलम को कार्य पर रोक लगाने की सूचना दे दी गयी है।जनता दरबार में शनिवार को चार लोगों ने आवेदन देकर सीओ से गुहार लगाया था। कि उक्त निर्माण से आमलोगों के साथ साथ मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाने वाले बच्चों का भी रास्ता बाधित हो रही है।

Neeraj sen

error: Content is protected !!