NGTV NEWS । खबर सहरसा । सहरसा जिले से ख़बर सामने आ रही है जहां देर रात सदर अस्पताल सहरसा में मोबाइल चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद अस्पताल में मौजूद लोगों ने उस चोर की जमकर पिटाई कर डाली। चोर की पिटाई के बाद वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी ने डायल 112 पुलिस को बुलाकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। आधार कार्ड से चोर की पहचान सौरबाजार निवासी अमित कुमार के रूप में हुई। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ने के बाद लोगों ने जमकर पिटाई की। आरोप है कि चोर ने दो महिलाओं के मोबाइल चुराए थे। इमरजेंसी वार्ड 10 में मरीज के परिजन कौशल्या और सीता ने आरोप लगाया कि दोनों बाथरूम गयी थी इसी बीच मोबाईल को चोरी कर लिया। जिस को रंगे हाथ पकड़ लिया और इमरजेंसी के समीप ला कर उसको पूछताछ करने लगा। लेकिन झूठ बोलने पर लोगो ने पिटाई शुरु कर दी। आधार कार्ड से चोर की पहचान सौरबाजार निवासी अमित कुमार के रूप में हुई। आधे घंटे की मारपीट के बाद अस्पताल प्रशासन ने डायल 112 पर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने चोर और पीड़ित महिलाओं को थाने ले जाकर मामला दर्ज किया। घटना से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
Anu gupta