NGTV NEWS । औरंगाबाद । गोह प्रखंड मुख्यालय के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय गोह ,स्थानीय बाजार एवं दादर विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को नशामुक्ति विषयों पर हल्ला बोल नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के तत्वावधान में ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से जन समुदाय में वृहत प्रचार प्रसार किया। नुक्कड़ नाटक के निदेशक फिरोज अहमद ने बताया कि जिले के प्रमुख चिन्हित स्थलों पर मादक द्रव्य पदार्थ के परिचालन में बिक्री पर रोक एवं नशा मुक्ति विषयों पर लोगों जागरूक किया जा रहा है। आज के प्रवेश में नशीली दवाओं को दुरुपयोग की समस्या वैश्विक स्तर पर फैल चुकी है। जो हमारे समाज को कमजोर कर रही है। दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ हमारी लड़ाई में मजबूत पारिवारिक मूल्य हमारे लिए शक्तिशाली अस्त्र होंगे। नशीली दवाओं की आपूर्ति करने वालों का समाजिक बहिष्कार करना चाहिए। समाज में छोटे छोटे बच्चों को खैनी, सिगरेट,गुटखा, ड्रग्स,शराब जैसी मादक पदार्थों से नशा करने की आदत पड़ गई है। बड़े लोगों से भी बच्चे आज के समय में खैनी मांग कर खाते नजर आते हैं। इस विषय पर अभिभावक एवं समाज के लोगों को दबाव देना चाहिए। माता-पिता को अपने बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करें और उन्हें नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थों से कैसे दूर रखें। इसके लिए नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को गोह प्रखंड के ग्राम पंचायत तेयाप, बाजार बर्मा एवं देवहरा में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर सहायक टीम लीडर एवं गायिका श्वेता कुमारी कलाकार रामदेव राम, रामप्रताप राम, रविंद्र कुमार,संजू कुमारी, अनिता कुमारी, दिनेश राम ने अपने कलाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दाउदनगर अनुमंडल संवाददाता गौतम कुमार की रिपोर्ट,
Gautam Kumar