संवाददाता :- विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा के सोनवर्षा कचहरी थाना इलाके में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। जबकि दो जख़्मी हो गए। जिसमे एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। मौत के बाद परिवार वाले में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। मृतका की पहचान सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत पांचू टोला वार्ड नंबर 12 निवासी स्वर्गीय कमलेश्वरी तांती की 60 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी के रूप में हुई है। मृतका को चार संतान है जिसमें दो लड़का और दो लड़की शामिल है। मृतक के बड़े बेटे दिनेश तांती ने बताया कि मां आज अमरपुर के ही बुजुर्ग महिलाओं के साथ महाकुंभ मेला में निकलने वाली थी। ज्यो ही महिलाओ का जत्था अमरपुर गांव से निकला और माँ को लेकर मेरे चचेरे भाई जितेंद्र और भतीजा विशाल बाईक से अमरपुर के लिए निकला। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रैक्टर की बाइक में टक्कर हो गयी और ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने की वजह से मां कि मौत हो गई। जबकि मेरा चचेरा भाई जितेंद्र और भतीजा विशाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा है। इधर घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है। सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Gautam Kumar