संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा जिले से है जहां अंबेडकर चौक संजय गांधी पार्क समीप हुए लूट कांड का 2 घंटे के भीतर सहरसा पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।जिसके बाद सदर थाना परिसर में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह लूट कांड फर्जी है। सहरसा में सदर थाना पुलिस ने फर्जी लूट कांड का पर्दाफाश करते हुए महज 2 घंटे में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।उज्जीवन फाइनेंस कंपनी के कर्मी सुमित कुमार सुमन ने 1.77 लाख रुपये लूटे जाने का दावा किया था। लेकिन पुलिस ने जांच में इसे फर्जी पाया। सुमित ने खुद इस षड्यंत्र को रचा था। उसकी निशानदेही पर 81,000 रुपये नकद और कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस शेष राशि की बरामदी के प्रयास में जुटी है।
Gautam Kumar