संवाददाता :- विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा से है जहाँ सहरसा – मानसी रेलखंड के कोपरिया स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ी के डब्बे पर चढ़कर एक युवक ने अचानक से हाइटेंशन तार को छू लिया. इधर हाईटेंशन तार के छूते ही युवक बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया. इस दौरान लोगो की नजर पड़ी और लोगो ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए सलखुआ पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है, इस पूरी घटना का विडियो भी सामने आया है तस्वीरों में देखा जा सकता है कि माल गाड़ी के डब्बे पर चढ़ा हुआ युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आने के बाद बुरी तरह झुलस कर तड़प रहा है। जख्मी युवक की पहचान मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज निवासी 22 वर्षीय एजाज हक के रूप में हुई हैं, जानकारी के मुताबिक युवक का ससुराल सलखुआ में ही हैं, हालांकि युवक ने यह कदम क्यो उठाया यह स्पष्ट नही हो पाया है. स्थानीय लोगो के मुताबिक कोपरिया स्टेशन पर खड़ी एक माल ट्रेन पर युवक चढ़ गया और हाइटेंशन तार को छू लिया जिसके बाद युवक बुरी तरह झुलस गया।
Gautam Kumar