NGTV NEWS । NEWS DESK । पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे वक्त से धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की.छात्रों ने राहुल के सामने अपनी बातों को रखा. इस दौरान नेता ने छात्रों से कहा कि वो उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि आप जहां भी कहेंगे, आपके साथ राहुल गांधी खड़ा मिलेगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार 18 जनवरी को पटना के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. राहुल ने गर्दनीबाग में लंबे वक्त से धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की. जहां छात्रों ने राहुल गांधी के सामने अपनी बातों को रखा. वहीं कांग्रेस नेता ने छात्रों से कहा कि मैं आपके साथ हूं, आप जहां भी कहेंगे, आपके साथ राहुल गांधी खड़ा मिलेगा.
गर्दनीबाग में पिछले करीब एक महीने से बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. छात्रों की इस मांग को कई राजनीतिक दलों को उनका समर्थन मिला है. ऐसे में राहुल गांधी ने भी छात्रों को समर्थन दिया. जिससे छात्रों की इस मुहिम को और मजबूती मिलेगी.
राहुल गांधी ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. अभ्यर्थियों ने राहुल गांधी के इस कदम की सराहना की है. कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें राहुल गांधी धरना स्थल पर बैठे छात्रों से बात करते नजर आ रहे हैं. छात्रों के साथ राहुल भी जमीन पर बैठे. अभ्यर्थियों ने एक- एक कर अपनी मांगों को नेता के सामने रखा. राहुल की मुलाकात को अभ्यर्थी अपनी बड़ी सफलता मान रहे हैं.
संविधान सुरक्षा सम्मेलन को किया संबोधित
राजधानी पटना पहुंचे राहुल गांधी ने सबसे पहले बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला किया. राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस संविधान को बदलना चाहती है, लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगे. इसके बाद राहुल सदाकत आश्रम में पहुंचे. वहां पर उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की साथ ही पदाधिकारियों को संबोधित किया. उसके बाद स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन करने के बाद राहुल सीधे गर्दनीबाग बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात करने पहुंचे…
Anu gupta