संवाददाता :- विकास कुमार
NGTV NEWS । NEWS DESK । सहरसा। मकर संक्रांति महोत्सव 2025 के अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा पहली बार आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन पटेल मैदान प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी वैभव चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उनके साथ उप विकास आयुक्त, एडीएम और कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा भी उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में बाल भवन किलकारी के बच्चों ने अपनी अद्भुत चित्रकारी प्रस्तुत की जो सभी को प्रभावित कर गई। वहीं शहर के विभिन्न संगीत संस्थानों के बच्चों ने अपने नृत्य और संगीत प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन सहरसा में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का एक सराहनीय प्रयास था।
Gautam Kumar