संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । NEWS DESK । सहरसा। खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में मजदूरी करने जा रहे हैं। एक मजदूर को अज्ञात चार चक्का वाहन चालक ने ठोकर मारकर घटनास्थल से फरार हो गया। अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में पुलिस को जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुँचे मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर देर शाम पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी नगर परिषद हरिजन कॉलोनी वार्ड 11 निवासी दयाचंद्र पासवान के 36 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार पासवान के रूप में हुई है। मृतक दो भाइयो में सबसे बड़ा था। मृतक शादीशुदा है। छः संतान है जिसमें पांच पुत्री और एक पुत्र शामिल है। मृतक मजदूरी कर परिवार का परवरिश किया करता था। इसके कमाई से पूरा परिवार भरण पोषण होता था।
Gautam Kumar