NGTV NEWS । NEWS DESK । औरंगाबाद । गोह प्रखंड के देवकुंड थाना परिसर में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋषि राज के निर्देश पर किया गया।कार्तिक मास में सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा के दौरान देवकुंड मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने तथा उन्हें बेहतर सेवा प्रदान करने वाले स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। स्थानीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को थानाध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्सहित किया है। थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि कार्तिक छठ पूजा के सफल संचालन में उक्त सभी स्वंवसेवक निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवा प्रदान किया है। भगवान भास्कर का चार दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान के दौरान लगने वाले मेला में सभी लोगों ने व्रतियों की सेवा तत्परता से किया है। इन्होंने पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ सुविधा एवं सुरक्षा का भी ख्याल रखा है। पुलिस प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण मेले को संपन्न कराने में अहम योगदान दिया है। इस मौके पर अभाविप सदस्य गौरव मिश्रा विकास कुमार दीपू कुमार मनीष कुमार रौशन कुमार श्रीकांत कुमार संजीत कुमार अंकित कुमार एवं ग्राम रक्षा दल के सदस्य चंद्रावती कुमारी पुष्पा कुमारी रंजीत कुमार रवि कुमार बिंदा पासवान मृत्युंजय कुमार सहेंद्र कुमार सहित कई सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सम्मान प्राप्त करने वाले सदस्यों ने अपने आप में काफी खुश दिखें।
- दाउदनगर अनुमंडल संवाददाता गौतम कुमार की रिपोर्ट
Gautam Kumar