Amazon sale में लगी है ऑफर्स भरमार, बजट में फिट फीचर्स में सुपरहिट,ये टॉप 5g Phones Under 15000

Share on Social Media

navbharat-times-117359877.png

NGTV NEWS । NEWS DESK । जल्द ही खत्म होने जा रहा है। आपने अब तक अपने पुराने डब्बे मोबाइल को नहीं बदला है तो अब बदल सकते हैं, क्योंकि केवल 15000 रुपए के अंदर आपको शानदार मोबाइल फोन वह भी 5G की कनेक्टिविटी के साथ मिल सकता है। सेल में लोगों के बीच तहलका मचा देने वाले इन मोबाइल फोन को आप भी एक बार जरूर चेक करना चाहेंगे। इसमें Poco,Samsung, Redmi जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल है। इनके फीचर्स और कैमरा क्वालिटी दोनों ही काफी बढ़िया है। इन मोबाइल फोन पर आपके 40% तक की सेविंग हो सकती है।

इन 5G Smartphone को अगर आप एसबीआई कार्ड के जरिए खरीदें तो आपको 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है। तो बिना किसी देरी के आप भी फटाफट से यह डील जरूर देख लें।

Poco s6 neo 5g

6.67 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आने वाले इस POCO X6 Neo 5G फोन को आप 40% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। यह मोबाइल फोन 120 हजार्ड रिफ्रेश रेट और 1000 नीट ब्राइटनेस के साथ आ रहा है। इस फोन में मीडियाटेक ऑक्टा कोर 5G प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है, जो इसे काफी ज्यादा स्मूथ और फास्ट बनाएगा। इसका रैम 16GB का है जिसमें 8GB का वर्चुअल रैम दिया हुआ है। वहीं स्टोरेज के लिए 128 जीबी का स्पेस मौजूद है। इसमें 108 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

realme NARZO N65 5G (Deep Green 6GB RAM, 128GB Storage

6GB और 128 जीबी स्टोरेज वाले इस लेटेस्ट फोन को यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बजट रेंज में होने के साथ इसका डिजाइन लुक और फीचर काफी ज्यादा बढ़िया है। इस NARZO N65 5G को केवल 612 रुपए की मासिक किस्त पर ही ले सकेंगे। यह फोन डस्टऔर वाटर रेसिस्टेंट है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ए आई कैमरा, जेस्चर कंट्रोल, 5000 mah की बैटरी और डाइमेंसिटी चिपसेट प्रोसेसर लगा हुआ मिल रहा है।

Samsung Galaxy M35 5G (Thunder Grey,6GB RAM,128GB Storage

4.1 स्टार्ट की यूजर रेटिंग वाला यह 5g Smartphone पावरफुल बैटरी लाइफ देगा। इसमें 6000 mah की बैटरी लगी हुई है जिसे एक बार चार्ज करके आप करीब दो दिनों तक इस्तेमाल कर सकेंगे। | इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले 120 हजार्ड रिफ्रेश के साथ मिलेगा। वहीं इसका आईनॉक्स 1380 प्रोसेसर वेपर कूलिंग चेंबर के साथ आ रहा है, जिससे फोन आपका हिट भी नहीं होगा। वही जो लोग फोटो और सेल्फी के लिए फोन लेते हैं उनके लिए 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो एंगल कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

TECNO POVA 6 NEO 5G (Midnight Shadow, 8GB+256GB

हाल फिलहाल में ही लॉन्च हुआ यह मोबाइल फोन सस्ता होने के साथ-साथ काफी ज्यादा पावरफुल वेरिएंट वाला है। इसमें आपको 5G की कनेक्टिविटी के साथ 16GB का रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है जो काफी अच्छी स्पीड और स्मूदनेस इस फोन को देता है। गेम खेलना पसंद करते हैं तो भी आप इस मोबाइल फोन पर आसानी से गेम खेल सकते हैं। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा है जो रात के समय में भी अच्छी फोटोस और वीडियो को बना सकता है।

Redmi 14C 5G (Stardust Purple, 6GB RAM, 128GB Storage

सबसे अलग और प्रीमियम लुक वाले इस मोबाइल फोन को एक बार जरूर देखना चाहिए Republic Day Sale में इस पर 20% का ऑफ ग्राहकों को मिलेगा। इसका बैक पैनल राउंड कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें ग्लास फिनिश लगा हुआ है। वहीं इसका स्लिम डिजाइन कैरी करने में भी काफी ज्यादा कंफर्टेबल है। यह फोन 6GB और 128 जीबी वेरिएंट वाला है। इसमें सुपरफास्ट 4nm स्नैपड्रेगन प्रोसेसर लगा हुआ है। इसकी बैटरी 5160 mah की है जिसको एक बार चार्ज करने के बाद आराम से पूरे दिन इस्तेमाल कर सकेंगे।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!