NGTV NEWS । NEWS DESK । भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में आप अगर जा रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। दरअसल, इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक गाड़ियां आपका दिल चुरा लेंगी। मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर और किआ इंडिया के साथ ही मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कंपनियां और सुजुकी समेत कई टू-व्हीलर कंपनियों ने अपने नए मॉडल लॉन्च और अनलील किए हैं। कुल मिलाकर ऑटो एक्सपो में साफ दिख रहा है कि अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों का जमाना आ गया है।
टाटा मोटर्स के पवेलियन पर विजिटर्स को 18 नए मॉडल दिए जाएंगे, जो कि अलग-अलग सेगमेंट के होंगे। इनमें नई टाटा सिएरा और हैरियर ईवी भी शामिल हैं।
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन क्रेटा ईवी ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये है। कंपनी आने वाले वर्षों में पूरे भारत में 600 फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाएगी।
मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘ई-विटारा’ पेश की है और आने वाले महीनों में इसकी कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा। मारुति ई-विटारा को भारत में बनाकर 100 से ज्यादा देशों में बेचा जाएगा। लुक-फीचर्स और पावर-रेंज के मामले में ई-विटारा काफी अच्छी है।
किआ इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी बेहद खास इलेक्ट्रिक कार ईवी6 का 2025 फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया, जिसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव के साथ ही बेहतर फीचर्स और रेंज ऑफर किया गया है।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कारें साइबरस्टर और एम9 लिमोजीन दिखाईं, जो कि पावर, स्पीड, लग्जरी और कंफर्ट के मामले में बेहद जबरदस्त हैं।
लग्जरी कार कंपनियों ने भी इस साल ऑटो एक्सपो में अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किए। मर्सिडीज-बेंज ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूएस मेबैक लॉन्च की, जिसकी कीमत 2.63 करोड़ रुपये है। बीएमडब्ल्यू ने अपनी पहली भारत में बनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्स1 पेश की, जिसकी कीमत 49 लाख रुपये है।
Anu gupta