NGTV NEWS । NEWS DESK । देश की दिग्गज ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने हाल ही में नए प्रोडक्ट रेंज से पर्दा उठाया है. कंपनी ने 31 जनवरी को OLA Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को पेश किया. ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, पुराने वाले से ज्यादा एडवांस और नई टेक्नोलॉजी से लैस हैं. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 4 वेरिएंट्स में पेश किया है और इनमें 2-3 बैटरी पैक का ऑप्शन मिल रहा है. हालांकि कंपनी ने एक बड़ा ऐलान और किया है. कंपनी ने Gen 3 स्कूटर को लॉन्च करने के बाद भी Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिस्कंटिन्यू नहीं किया है. मार्केट में अभी भी OLA Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बिकने के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि ये स्कूटर कम भाव में मिलेंगे
कंपनी ने नए स्कूटर को लॉन्च करने के साथ पुराने वाले स्कूटर की कीमतों में डिस्काउंट जारी कर दिया है. कंपनी ने OLA Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को जारी रखने का फैसला किया है. हालांकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ते दाम पर मिलेंगे. इन स्कूटर को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.
कंपनी ने ऐलान किया है कि इन स्कूटर पर 35000 तक की छूट मिलेगी. S1 Pro और S1 X (2kWh, 3kWh, and 4kWh) की एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: ₹1,14,999, ₹69,999, ₹79,999 और ₹89,999 रुपए हो गई है.
OLA Gen 3 स्कूटर्स की कीमत
S1 Pro+ (5.3kWh) – ₹1,69,999
S1 Pro+ (4kWh) – ₹1,54,999
S1 Pro (4kWh and 3kWh) – ₹1,34,999 और ₹1,14,999
S1 X – ₹79,999 (2kWh), ₹89,999 (3kWh) और ₹99,999 (4kWh)
S1 X+ (4kWh) – ₹1,07,999
स्कूटर में मिड ड्राइव मोटर और चेन ड्राइव का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इंटिग्रेटेड मोटर कंट्रोल यूनिट दिया गया है. इसके अलावा कैटेगरी फर्स्ट डुअल ABS मिल रहा है. पेटेन्डेड brake-by-wire टेक्नोलॉजी दी गई है. S1 Pro+ की टॉप स्पीड 141 kmph और 128 kWh (बैटरी पर आधारित) है. सिंगल चार्ज पर 320 किमी (IDC) तक की रेंज मिल जाएगी. 5.3kWh बैटरी वेरिएंट में 4680 Bharat Cell का सपोर्ट मिलेगा. इसमें 4 राइडिंग मोड्स मिलेंगे.
इसके अलावा OLA S1 X+ और S1 X वाले वेरिएंट में 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं. इसमें Hyper, Sports, Normal और Eco शामिल हैं. इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा तक मिल जाती है. 2.7 सेकंड में ये स्कूटर 0-40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है. 4.3-inch कलर्ड सेगमेंट डिस्प्ले और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है.
Anu gupta