संवाददाता- मंजीत कुमार
NGTV NEWS । NEWS DESK । रोहतास । सासाराम में भाजपा नेता सह नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने जातीय जनगणना पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान का कड़ा विरोध किया है। रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि जातीय जनगणना एनडीए के शासनकाल में लाया गया था। और यूपीए की सरकार में हीं इसे ध्वनि मत से पास कराया गया,लेकिन राहुल गांधी पटना आकर उसे फर्जी बता दिए।राहुल गांधी सिर्फ वोट की राजनीति करने के लिए दलित एवं पिछड़ों का हितैषी होने का दिखावा करते हैं। अब इनकी पोल खुल रही है तो इनमें छटपटाहट हो रही है।वहीं भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने तेजस्वी यादव के दिए गए बयान का भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि राजद के शासन काल के बाद जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्होंने 5 सालों में हीं बिहार की कानून व्यवस्था को बेहतर कर दिया। हर जगह सड़कें बन गई, गांव गांव में बिजली पहुंच गई। और यह सब उन्हीं अधिकारियों के रहते हुए हुआ। लेकिन इनके शासनकाल में कुछ नहीं हुआ।
Gautam Kumar