रिपोर्ट मंजीत कुमार
रोहतास जिले के सासाराम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रोहतास इकाई के द्वारा अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन निकाला गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसमें अग्निपथ की योजना वापस लेने, स्मार्ट मीटर लगाना बंद करने, MSP की गारंटी करने,वृद्ध एवं विधवा पेंशन में बढ़ोतरी करने,भूमिहीनों को पाँच डिसमिल जमीन देने, महंगाई पर रोक लगाने,कानून व्यवस्था में सुधार करने सहित 21 मांगों का मांग पत्र CPI कार्यकर्ताओं ने एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद को सौंपा। वही वक्ताओं ने कहा कि पूरे राज्य में अफसरशाही और घूसखोरी चरम सीमा पर है। जिले के अंदर कोई भी काम बिना पैसे दिए नहीं हो रहा है। ऐसे में हमारी 21 सूत्री मांगों को सरकार जब तक पूरा नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Gautam Kumar