NGTV NEWS । NEWS Desk। औरंगाबाद । दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने रविवार को गोह थाना में पहुंच कर वार्षिक निरीक्षण किया। इसके बाद थाना परिसर में पौधरोपण भी किया। साथ ही थाना की संधारित पंजियों, थाना गार्ड, थाना भवन, सीसीटीएनएस, सिरिस्ता, हाजत, बैरक, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। वहीं एसडीपीओ ने लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, गिरफ्तारी, वारंट डिस्पोजल सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा कर थाना के पदाधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार के साथ थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी व बल मौजूद रहे।
दाउदनगर अनुमंडल संवाददाता गौतम कुमार की रिपोर्ट
Gautam Kumar