संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । NEWS DESK । मधेपुरा। खबर मधेपुरा जिले से आ रही है जहां बाइक लूटने के दौरान अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा जख्मी की स्थिति को देखते हुए। उसके बेहतर इलाज के लिए जख्मी को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। मधेपुरा के महेशवा निवासी 24 वर्षीय राहुल कुमार को अज्ञात अपराधियों ने बाइक लूटने के प्रयास में गोली मार दी। घायल युवक ने परिजनों को फोन कर सूचना दिया जिसके बाद उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज फिर सहरसा के निजी क्लीनिक और अंत में सदर अस्पताल लाया गया।जहां से उस जख्मी को पटना PMCH रेफर कर दिया गया।डॉक्टरों ने बताया कि गोली रीढ़ की हड्डी में फंसी है, जिसे निकालना संभव नहीं। अब उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Gautam Kumar