संवाददाता- मंजीत कुमार
NGTV NEWS । रोहतास । आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में दिनांक 19 जनवरी 2025 को स्कॉलरशिप परीक्षा का किया आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा L K G से लेकर 11वीं तक के 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।ज्ञात हो कि अगले सत्र में आर एस के पब्लिक स्कूल स्कॉलरशिप परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का ही नामांकन हो पाएगा। प्रत्येक कक्षा में सीमित नामांकन संख्या होने के कारण मेधावी बच्चों का ही नामांकन हो पाएगा।विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह का कहना है कि सत्र (2025 -26 ) से डे बोर्डिंग कि व्यवस्था का शुभारंभ भी होने जा रहा है। जिसमें छात्र एवं छात्राएं सुबह के स्कूल समय पर यानी 7:30 बजे आएंगे और विद्यालय की कक्षा में पठन-पाठन एवं खेलकूद तथा विशेष कक्षा जिसमें JEE और NEET जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। उसके उपरांत शाम को 7:00 बजे बच्चे घर जाएंगे। इस व्यवस्था का उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक तथा शिष्टाचार एवं संस्कार का बीजारोपण करना है। जिससे हमारा समाज समृद्ध एवं सशक्त बना सके।
Gautam Kumar