कोषागार पदाधिकारी पदाधिकारी महंथ स्वरूप बने एससी–एसटी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष

Share on Social Media

IMG-20250119-WA0017-860x387.webp

NGTV NEWS। NEWS DESK । औरंगाबाद । नगर भवन में आज अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ जिला शाखा– औरंगाबाद के द्वारा जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन-सह-आमसभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-जिला प्रभारी पदाधिकारी अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ जयप्रकाश नारायण ने की। इस नयी कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से वरीय कोषागार पदाधिकारी महंथ स्वरूप को जिलाध्यक्ष, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार पासवान को जिला सचिव तथा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोती कुमार दिनकर को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में तीन उपाध्यक्ष, चार संयुक्त सचिव, चार प्रचार सचिव, एक अंकेक्षक, दो कार्यालय सचिव तथा 11 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया।

इस आम सभा में मिशन मोड में संघ का सदस्यता अभियान चलाने, बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर के नाम पर सामुदायिक भवन सह पुस्तकालय का निर्माण करने, अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी शिकायत निवारण कोषांग का गठन किए जाने का निर्णय, अनुसूचित जाति/जनजाति के पदाधिकारियों और कर्मचारियों प्रोन्नति में आरक्षण को पुनः लागू किये जाने, जातिगत जनगणना के आधार पर आरक्षण को लागू किये जाने, अनुसूचित जाति/जनजाति में क्रीमीलेयर लाने का विरोध, अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय के लोगों के बीच के विवादों को गाँव स्तर पर चिन्हित करना एवं उसका समझौता के माध्यम से समाधान करना एवं मुकदमेबाजी को हतोत्साहित करना जैसे अनेक मुद्दों पर गम्भीर चर्चा की गई।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!