कौन हैं, हिमानी मोर जिनसे ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रचाई है शादी?

Share on Social Media

85281570-d6eb-11ef-8dd8-03cdcf590e4d.jpg.webp

NGTV NEWS । NEWS DESK । ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए दी है. रविवार को उन्होंने एक पोस्ट कर बताया कि उन्होंने हिमानी से शादी रचाई है.

इस ख़बर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. लोग हिमानी के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.

दरअसल पिछले साल पेरिस में हुए ओलंपिक खेलों में सिल्वर जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को सोशल मीडिया पर भारत के ‘सबसे योग्य अविवाहित’ के तौर पर भी पेश किया जा रहा था.

तब लोग तस्वीरें पोस्ट कर नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर अटकलें लगा रहे थे.

हिमानी मोर मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं. उन्होंने यहीं के लिटिल एंजेल स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की है.

सोनीपत के लिटिल एंजेल स्कूल ने  हिमानी ने इसी स्कूल से बारहवीं तक कि पढ़ाई की है. यहां से वो दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज पहुंचीं.

हिमानी की मां मीना मोर सोनीपत के इसी स्कूल में टेनिस कोच हैं.

हिमानी के पिता भी स्पोर्ट्समैन रहे हैं. वो कबड्डी खेलते थे.”

हिमानी के पिता चांद राम ने बाद में स्टेट बैंक में नौकरी की. वहीं से वो हाल ही में रिटायर हुए हैं.

मीना मोर ने  बताया, “नीरज और हमारा परिवार लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में है. दोनों ही स्पोर्स्टमैन परिवार से हैं और हमारा एक-दूसरे के यहां लंबे समय से आना-जाना रहा है.”

दोनों परिवारों के बीच पुरानी जान पहचान की वजह से हिमानी और नीरज भी एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे.

हिमानी मोर एक प्रोफ़ेशनल टेनिस प्लेयर रही हैं. फ़िलहाल वो अमेरिका में नौकरी कर रही हैं, जहां वो मास्टर्स इन स्पोर्ट्स मैनेजमैंट की पढ़ाई भी कर रही हैं.

मीना मोर ने बताया, “हिमानी बचपन से ही टेनिस खेलती रही है, उसने अंडर-14 में भारत के लिए खेला है. इसके अलावा अंडर-16 भी खेला है. स्कूल से निकलकर हिमानी ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में दाख़िला लिया, जहां से बीए प्रोग्राम की पढ़ाई की.”

शादी के फ़ौरन बाद नीरज और हिमानी अमेरिका के लिए रवाना हो गए. नीरज को आने वाले कुछ महीनों में कई प्रतियोगिताओं में भाग लेना है.

मीना मोर ने बताया, “शादी के लिए बहुत बड़ा आयोजन नहीं करने का फ़ैसला नीरज और हिमानी दोनों ने मिलकर लिया. असल में नीरज को लगता था बड़े आयोजन से उनका फ़ोकस भटक सकता है, क्योंकि उन्हें आगे कई सारे मैच खेलने हैं.”

उनका कहना है कि जितने मेहमानों को बुलाया जाता, आयोजन उतना बड़ा हो जाता, जबकि नीरज की इच्छा थी कि शादी भी हो जाए और उनका फ़ोकस खेलों पर बना रहे.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!