जितन राम मांझी ने बढ़ते अपराध को बताया राजनीति साजिश

Share on Social Media

रोहतास। रोहतास जिला पहुँचे मंत्री जीतन राम मांझी ने बढ़ते अपराध को राजनीति साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि रोहतास समेत बिहार में बढ़ते अपराध भी राजनीति साजिश ही है। मंत्री जितन राम मांझी ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार पूर्व में महागठबंधन में जाकर जो भूल किए थे। अब करना भी नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सीएम नीतीश कुमार ने कहा हैं कि वह इस बार अन्य किसी के साथ जाने वाले नहीं हैं। मंत्री जीतन राम मांझी आज सासाराम में पहुंचे।जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बताया गया कि जीतन राम मांझी सासाराम बेलाढी़ के मौर्या होटल में आयोजित मुसहर जाती कल्याण सेवा संघ के चौथा सम्मेलन में पहुँचकर शरीक हुए थे। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके बाद करपूरवा में पिछले दिनों सरोज पासवान की चाकू से गोद कर हुई हत्या मामले में परिजनों से मिलकर दोषी को सजा दिलाने का अश्वासन दिया। वहीं उन्होंने शराब बंदी के समर्थन करते हुए कहा कि शराब बंदी होने के बावजूद भी धंधेबाज गलत तरीके से शराब का धंधा कर रहें।

error: Content is protected !!