NGTV NEWS । NEWS DESK । रोहतास । राजद के सासाराम वर्तमान विधायक राजेश गुप्ता को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा ब्यान दिया है।
राजद विधायक सासाराम के इनपुट पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह इंटरनल है बाहर क्यों करें।
बता दूं कि राजद कार्यकर्ताओं में रोहतास जिले में मन-मुटाव के बाद सासाराम राजद विधायक राजेश गुप्ता को लेकर कार्यकर्ताओं समेत आमजनों में सवाल खड़े हो रहे हैं।
जहां पिछले दिनों सासाराम विधायक के आयोजित दही चूड़ा भोज में कुर्सी खाली की शोर अभी थमी भी नहीं कि पिछले दिन कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की तैयारी के दौरान भी राजद विधायक के साथ कार्यक्रम स्थल पर दर्जन भर ही लोग दिखे गए।
कुर्सी खाली तथा कार्यकर्ता संवाद की तैयारी के बीच दर्जन भर की तस्वीर सामने आने के बाद रोहतास जिला में राजद में आपसी मन मन-मुटाव की चर्चा होने लगी।
हालांकि कैमरे के सामने अभी बोलने से राजद के खींचतान दोनों खेमे परहेज कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सासाराम विधायक राजेश गुप्ता की इनपुट पर सासाराम में पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इंटरनल है बाहर क्यों करें।
अब आगे देखना होगा कि यह इंटरनल कब जनता के सामने या पार्टी के सामने ओपन होगा।
जिसे रोहतास वासियों भी जानने को इच्छुक हैं।
Anu gupta