संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । NEWS DESK । सहरसा । सहरसा में बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार देने उद्देश्य बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के मद्य निशेष एवं उत्पाद विभाग मंत्री रत्नेश सादा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान सहरसा के विधायक डॉ आलोक. रंजन और जदयू जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी मुखिया, आनंदी मेहता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।सहरसा में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में एक दिवसीय नियोजन मेले का आयोजन किया। 33 निजी कंपनियों ने भाग लेकर दो हजार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए। उद्घाटन मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा ने किया। भाजपा विधायक आलोक रंजन ने इसे रोजगार के लिए प्रभावी कदम बताया, वहीं कुछ युवाओं ने कंपनियों पर वसूली का आरोप लगाया। इस मेले ने युवाओं में उम्मीद के साथ सवाल भी खड़े किए।
Gautam Kumar