रिपोर्टर :-विकास कुमार
NGTV NEWS । NEWS DESK । सहरसा । सहरसा जिले में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूरब बाजार में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय सहरसा द्वारा आयोजित एक दिवसीय नियोजन मेले का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन मंत्री रत्नेश सदा ने किया। इस अवसर पर BJP विधायक डॉक्टर आलोक रंजन झा सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस मौके पर मंत्री ने कहा कि यह मेला मुख्यमंत्री के 40 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने बताया कि दो महीने में यह तीसरा नियोजन मेला है।पिछली बार 565 बेरोजगारों को रोजगार दिया गया था।और इस बार इससे अधिक संख्या में रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम ने सहरसा के बेरोजगार युवाओं के लिए आशा की नई किरण जगाई है।
Gautam Kumar