जर्मनी के पीटर का विश्व कीर्तिमान काशी कि बेटी सोनी चौरसिया को सांसद ने हरि झंडी दिखा कर किया रवाना

Share on Social Media

IMG-20250122-WA0012 1000399279.jpg

NGTV NEWS । NEWS DESK । औरंगाबाद । जर्मनी के पीटर का विश्व कीर्तिमान तोड़ने के लिए एक नई प्रतिभा काशी की सोनी चौरसिया ने मंगलवार को महत्त्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा का शुभारंभ भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने सर्किट हाउस में हरी झंडी दिखाकर किया। सोनी का लक्ष्य है कि वह रोलर स्केटिंग के माध्यम से 113 दिनों में नौ हजार किलोमीटर की दूरी तय करें। यह एक अद्भुत और साहसिक यात्रा है, जो न केवल सोनी के लिए, बल्कि समस्त भारतवासियों के लिए गर्व कि बात है।

इस विशेष यात्रा का औचित्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देना है। यह अभियान पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए महत्वपूर्ण है। सोनी चौरसिया अपनी यात्रा के माध्यम से इस अभियान को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं। जब वह लम्बी दूरी तय करेंगी, तब यह भी संदेश पहुंचेगा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत प्रयास नहीं, बल्कि एक सामूहिक संकल्प है। इस दौरान सोनी ने बताया कि 1996 में जर्मनी के पीटर ने 108 दिनों में 8586 किलोमीटर की दूरी तय की थी, जिसे तोड़ने का प्रयास अब वह कर रही हैं।

सोनी चौरसिया का यह साहसिक कदम केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का एक प्रयास भी है। उनके इस लक्ष्यमूलक कायरे को देखते हुए, यह समझना होगा कि हर एक छोटा प्रयास भी देश को आगे बढ़ाने में सहायक होता है। सोनी जैसे युवाओं का हौसला वास्तव में प्रेरणा देता है और अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

जब सोनी चौरसिया इस रिकॉर्ड को स्थापित करने में सफल होंगी, तब यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। यह सराहनीय उपलब्धि न केवल सोनी के लिए, बल्कि हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात होगी। हमें उम्मीद है कि उनकी यह यात्रा सफलता की नई ऊँचाइयों को छुएगी और देश भर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाएगी।

सोनी चौरसिया की यह यात्रा न केवल एक साहसिकता का प्रतीक है, बल्कि यह राष्ट्रीय पहचान और स्वच्छता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस कार्यक्रम के तहत सोनी चौरसिया ने आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर आकर पौधा रोपण किया एवं पर्यावरण को बचाने और स्वच्छ रखने का संदेश एवं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की इस कार्यक्रम में राजेश डोगरा,सचिन रोहिल्ला,साक्षी दाते,कार्तिकेय चौरसिया,रोहतास विभाग क्रीड़ा भारती के संयोजक राकेश कुमार पांडेय,कोषाध्यक्ष रविशंकर कुमार,सह सचिव नागेन्द्र सिंह,विवेक कुमार,कान्हा सिंह,अजय कुमार,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,युवा भाजपा नेता टनटन सिंह उपस्थित रहे।

Gautam Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!